सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

क्या सच में मुस्लिम हमारे दुश्मन हैं

 मुहम्मद गोरी से लेकर  बहादुर शाह जफर तक करीब साढ़े पांच सौ वर्षों तक के मुगलों के शासन काल में पण्डित, पुजारी, ऋषि मुनि, ब्राह्मण, संस्कृत के विद्वान, संस्कृत के कबियों को मुगलों से कोई परेशानी या दिक्कत नहीं रही। तभी तो इन लोगों ने मुगलों का कोई प्रतिकार नहीं किया और न ही मुगलों के बिरूद्ध कोई आन्दोलन किया? इस दौर में जितने धार्मिक ग्रंथ या महाकाव्य लिखे गये उनमें मुगलों के बिरूद्ध एक शब्द भी नहीं लिखा गया। यहां तक कि तुलसी के रामचरितमानस में भी न तो हिन्दू शब्द का इस्तेमाल किया गया और न ही तुलसी ने मुगलों के बिरूद्ध एक शब्द भी लिखा  जबकि तुलसी दास मुग़ल सम्राट अकबर के समकालीन थे तथा अकबर के समय में ही धर्म परिवर्तन ज्यादा हुआ। यहां तक कि तमाम प्रभावी हिन्दू राजपूत राजाओं ने मुगल सम्राट अकबर और मुगल  राजकुमारों से अपनी बहन बेटियों की शादियां की तथा रोटी बेटी का सम्बंध बनाया । दोनों ने धार्मिक सहिष्णुता की नीति अपनाई । क्या मामला बिगड़ गया कि आज ये पण्डित पुजारी और इनकी पार्टी मुसलमानो से घृणा करने लगे हैं ?शायद आज वोट का मामला है इसीलिए मुसलमानों और हिन्दुओं के बीच घृणा पैदा कर वोट बैंक बनाने का काम किया जा रहा है ।                 

भारत पर अंग्रेजों का शासन हुआ तो    अंग्रेजों ने भारतीय सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक ब्यवस्था की विसंगतियों को समाप्त करने हेतु धुआं धार नये कानून बनाने शुरू किये  और शिक्षा का प्रसार कर योग्यता के आधार पर नौकरियां देना शुरू कर दिया ।न्याय ब्यवस्था की विसंगतियों को भी दूर कर सबके लिए एक तरह का कानून बनाया । इसके पहले न्याय ब्यवस्था जाति-धर्म पर आधारित थी ।इस बदलाव से ब्राह्मणवादी शक्तियां अंग्रेजों से क्रूद्ध हो गयीं । उन्हें यह खतरा महसूस होने लगा कि यदि अंग्रेज कुछ दिन और भारत में रह गये तो  शूद्रो को सवर्णों की बराबरी में पहुंचा देंगे तथा ब्राह्मणों की बिशिष्टता समाप्त हो जायेगी ।इस खतरे को भांपकर उन्होंने  अतिशीघ्र अंग्रेजों को भारत से भगाने का षड़यंत्र किया और इस बात का प्रचार किया कि हम अंग्रेजो के गुलाम है इसलिए हमें आजादी चाहिए। शूद्रो ने उनकी चाल को नहीं समझा और  अंग्रेजों को भगाने का आंदोलन छिड़ गया तथा शूद्रो ने जमकर  इस आंदोलन में हिस्सा लिया । गौरतलब है कि अंग्रेजों ने भारत के विकास के लिए सड़कें,रेल लाइन हवाई मार्गों,नदी पुलों का , विशाल भवनों का निर्माण कराया जिसका आज भी हम उपभोग कर रहे हैं किन्तु हमने जल्दबाजी करके अपना ही नुकसान कर दिया।


नमो बुद्धाय      
बी.एल. बौद्ध                                                                     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

झलकारी बाई की जयंती कब व क्यों मनाई जाती हैं पूरी जानकारी पढ़िए

 क्या आपने झलकारी बाई का नाम सुना है? रानी लक्ष्मीबाई जिनकी वजह से अंग्रेजों से जिंदा बच सकी उन महारानी झलकारी बाई की आज जयंती है। रानी लक्ष्मीबाई की कथा, कहानियों को खूब सराहा गया, खूब पढ़ा, लिखा और जाना गया। उसी इतिहास में झलकारी बाई भी है जिनका अधिक वर्णन नहीं सुना होगा?  आज भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना "झलकारी बाई" का जन्मदिन (22 नवम्बर 1830)  है । तत्कालीन समय में झलकारी बाई को औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर तो नहीं मिला किन्तु वीरता और साहस का गुण उनमें बालपन से ही दिखाई देता था। किशोरावस्था में झलकारी की शादी झांसी के पूरनलाल से हुई जो रानी लक्ष्मीबाई की सेना में तोपची थे।  झलकारीबाई शुरुआत में घेरलू महिला थी पर बाद में धीरे–धीरे उन्होंने अपने पति से सारी सैन्य विद्याएं सीख ली और एक कुशल सैनिक बन गईं। झलकारी की प्रसिद्धि रानी झाँसी भी पहुँची और उन्होंने उसे सैनिक बना दिया। झलकारी बाई झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की सेना के महिला दस्ते दुर्गा दल की सेनापति थी, उनकी वीरता के चर्चे दूर-दूर तक थे। शस्त्र संचालन और घुड़सवारी में निपुण साहसी योद्...
 क्रांतिकारी जय भीम  सिंधु घाटी की सभ्यता से यह  बात साबित होती है कि  सिंधु घाटी की सभ्यता पुरुष प्रधान सत्ता नहीं थी    सिंधु घाटी की सभ्यता स्त्री प्रधान सत्ता थी स्त्री ही घर की प्रमुख हुआ करती थी मुझे यह बताने की जरूरत नहीं  स्त्री प्रधान  सत्ता के कारण सिंधु घाटी की सभ्यता एक उन्नत सभ्यता थी  आर्यों के भारत पर कब्जा करने  के साथ ही   भारत का परिदृश्य बदल गया  भारत  अचानक पुरुष प्रधान देश बन गया स्त्री दमन सोशण का पर्याय बन गई   जो स्त्री कल तक घर की  प्रधान हुआ करती थी उसकी तक़दीर में पति के साथ सती होना लिख दिया गया  कल तक जिस स्त्री के फैसले परिवार के लिए  मान्य होते थे  उसे स्त्री के तकदीर में देवदासी होना लिख दिया गया बिना उसकी  मर्जी के लोग उसका फैसला करने लगे  सिंधु घाटी की उन्नत सभ्यता यह बताने के लिए काफी है कि स्त्रियों का   बौद्धिक स्तर  कितना ऊंचा और कितना बेहतर रहा होगा   स्त्रियों को दिमाग से विकलांग बनाने के लिए और उनका बौद्धिक स्तर नीचे ग...

सम्मान के लिए बौद्ध धर्म परिवर्तन करें --

 सम्मान के लिए धर्म परिवर्तन करें ----- "डा.बी.आर.अम्बेडकर" सांसारिक उन्नति के लिए धर्म परिवर्तन चाहिए मैंने निश्चय कर लिया है कि मैं धर्म परिवर्तन अवश्य करूंगा, सांसारिक लाभ के लिए धर्म परिवर्तन नहीं करूंगा आध्यात्मिक भावना के अलावा और कोई मेरा ध्येय नहीं है,हिन्दू धर्म के सिद्धांत मुझे अच्छे नहीं लगते ये बुद्धि पर आधारित नहीं हैं,मेरे स्वाभिमान के विरुद्ध हैं आपके लिए आध्यात्मिक और सांसारिक दोनों दृष्टिकोण से धर्म परिवर्तन बहुत जरूरी है, कुछ लोग सांसारिक लाभ के लिए धर्म परिवर्तन करने की कल्पना का उपहास करते हैं,मरने के बाद आत्मा का क्या होगा इसे कौन जानता है ? वर्तमान जीवन में जो सम्मानपूर्वक जीवन नहीं बिता सकता उसका जीवन निरर्थक है आत्मा की बातें करने वाले ढ़ोंगी हैं,धूर्त हैं, हिन्दू धर्म में रहने के कारण जिनका सब कुछ बर्बाद हो चुका हो ,जो अन्न और वस्त्र के लिए मोहताज बन गए हों,जिनकी मानवता नष्ट हो चुकी है ऐसे लोग सांसारिक लाभ के लिए विचार न करें तो क्या वे आकाश की ओर टकटकी लगाए देखते रहेंगे या अगले जन्म में सुखी होने का स्वप्न देखते रहेंगे,पैदाइशी अमीरीपन और मुफ्तखोरीपन ...